*सीएमओ सभागार में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर पर हुआ आयोजन*

*जिले के चिकित्सक हुए सम्मानित*


बहराइच। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी बहराइच के तत्वावधान में आज मुख्य चिकित्साधिकारी के सभागार में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का भव्य आयोजन कर कोविड महामारी से बचाव के लिए उपायों पर विचार विमर्श किया गया तथा महामारी पर प्रभावी रोकथाम के लिए सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान में सहभागिता का सामुहिक संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि सी०एम०ओ डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि , पीड़ित मानवता की सेवा के लिए डॉ कटिबद्ध , प्रतिबद्ध एवं वचनबद्ध रहते हैं और अहर्निश सेवा महे की भावना के साथ परस्पर जन संवाद एवं सहयोग के आधार पर ही कोविड संक्रमण पर पूर्ण विराम लग सकता है। वरिष्ठ चिकित्सक अध्यक्ष आरोग्य भारती डॉ सर्वेश शुक्ल ने कहा कि , रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से अस्वस्थ एवं लाचार लोगों को स्वस्थ बनाने का संकल्प लेना होगा ताकि सही मायने में पीड़ित मानवता की सच्ची सेवा हो सके कोरोना काल मे प्रभावी भूमिका अदा करने के लिए उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी को साधुवाद दिया। रेड क्रॉस सोसायटी चेयरमैन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने  संगठन द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया और लोगों से सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान में सहभागिता का आवाहन किया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओ०पी पाण्डेय ने कहा कि , चिकित्सक के लिए सेवा ही परम धर्म होता है आवश्यकता इस बात की है जन संवाद के माध्यम से हम रोगियों को स्वस्थ होने के लिये पूरे मनोयोग से उपचार करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल ने कोविड महामारी से निजात पाने के लिये पार्टी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया और रेड क्रॉस सोसायटी के कार्यों में बढ़ चढ़कर सहभागिता का संदेश दिया। मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ राजेश चतुर्वेदी ने कहा की , आज का अवसर हम लोगों को दायित्व बोध कराता है कि हम समाज के लिए सभी लोगों के लिए सदैव सेवा में तप्तर  रहे। कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के आजीवन सदस्य समाजसेवी राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से कोविड संक्रमण काल मे बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाले डॉ अर्चित श्रीवास्तव , डॉ अतुल श्रीवास्तव , डिप्टी सीएमओ डॉ अजीत चंद्रा , एसीएमओ डॉ विष्णु देव , स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह व डॉ निर्मेश जी को भारत माता का चित्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर रेड क्रॉस के सहयोग से चिकित्सालय परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया गया ।


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने