जरूरत मंदो की मदद कर मनाया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिवस - अजितेश पांडेय
आज एक जुलाई को समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष उ0प्र0 के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन समाजवादी पार्टी मुलायाम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अजितेश पाण्डेय मनी के नेतृत्व में धूम धाम से मनाया गया,अजितेश पाण्डेय ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा महसी के ग्राम किशुनपुर मीठा व नौतला में केक काट कर एवं जरुरतमंद लोगों को राशन व फल बांट कर सपा मुखिया का जन्मदिन मनाया,इस दौरान अजितेश पाण्डेय ने क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की 2022 में अखिलेश यादव को पुनः उ0प्र0 का मुख्यमंत्री बनाना है इसके लिए हमको अब एकजुट होना पड़ेगा,आज प्रदेश को अखिलेश यादव के नेतृत्व की जरूरत है,इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव रकीबुद्दीन,विधानसभा महसी के अध्यक्ष आमिर अली,पंडित शुशील मिश्रा,संतोष पाण्डेय,राजा अली,पंडित शुभम मिश्रा, संजय मिश्रा,इन्ना अली,शमीम,मौलाना अब्दुल राशिद राजा अली,प्रिंस कुमार, मनीष वर्मा,मेहबूब अली,सीताराम केसरी,ओमप्रकाश यादव,जयकरण पाल, अतीक अली,जावेद,संतराम जैसवाल,विजय यादव,शोएब कामरान,विशाल चौधरी,आदर्श पाण्डेय,अवनीश दुबे,हरिवंश लाल पटेल,रामसाहरे चैरसिया सहित तमाम समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know