*आदेशों का अवहेलना कर रही महाराजगंज पुलिस*

*अयोध्या*। कोई कितना भी कुछ कर ले लेकिन पुलिस जो चाहेगी वही करेगी। कुछ ऐसा ही कारनामा महाराजगंज पुलिस के जिम्मेदार कर रहे हैं। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव और तहसीलदार सदर के आदेशों को भी पुलिस मानने को तैयार नहीं है। पूरा बाजार क्षेत्र के सराय राशि में अधिकारियों के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य पुलिस रुकवा नहीं रही है। आलम यह कि रात्रि में भी निर्माण कार्य चल रहा है।
महाराजगंज थाना अंतर्गत पूरा बाजार क्षेत्र के सरायराशि निवासी दयाराम सिंह ने तहसीलदार सदर को शिकायती पत्र दिया था। जिस पर तहसीलदार ने महाराजगंज पुलिस को अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रुकवा देने के निर्देश दिए थे। दूसरी तरफ सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को विकास क्षेत्र में विकास का रोकने के लिए पुलिस बल के माध्यम से रोके जाने का प्राविधान का जिक्र करते हुए शिकायती पत्र क्षेत्रीय अवर अभियंता के क्षेत्र के भ्रमण पर पाया गया की विपक्षी अशोक सिंह द्वारा सरायराशि में भूतल पर करीब 12 वर्ग फीट में निर्माण कार्य किया जा रहा है। सचिव की ओर से कहा गया है कि प्रतिवेदन प्राप्त होने पर वाद संस्थित करते हुए उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27(1) के अंतर्गत रोकने की सूचना विपक्षी को जारी की जा चुकी है। इस संबंध में सचिव की ओर से प्रतिलिपि प्रभारी निरीक्षक थाना महाराजगंज व क्षेत्रीय अवर अभियंता को भी पवन वालों को तत्काल रुकवा कर अधोहस्ताक्षरी को सूचित करने के लिए कहा गया है। फिलहाल आपसी रंजिश का लाभ महाराजगंज पुलिस उठा रही हैं।----++अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव**

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने