NCR News: नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों ने खुलासा किया है कि अस्पताल में इन दिनों कोरोना निगेटिव होने के बाद अस्वस्थ्य मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ओपीडी से लेकर भर्ती होने वाले मरीजों में इनकी काफी सहभागिता दर्ज की जा रही है। लंबे समय तक पोस्ट कोविड से लड़ रहे इनमें से कई मरीज गंभीर स्थिति में भी हैं।दिल्ली एम्स से पहले हाल ही में मैक्स हेल्थकेयर ने पांच अस्पतालों में अध्ययन में एक साल से भी अधिक समय तक पोस्ट कोविड लक्षण रहने की पुष्टि की थी जिसे अमर उजाला ने सबसे पहले बीते दो जुलाई को प्रकाशित किया था। एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों ने 1,234 मरीजों पर यह अध्ययन किया है जिसे मेडिकल जर्नल मेडरेक्सिव में प्रकाशित किया गया है। डॉ. नवीत विग की निगरानी में हुए इस अध्ययन में बताया गया कि 91 दिन तक मरीजों की निगरानी के बाद पता चला कि 40 फीसदी मरीजों में लक्षण खत्म नहीं हुए। इन 495 मरीजों को संक्रमण के बाद भी तकलीफें होती रहीं। हालांकि इस दौरान 18.1 फीसदी यानि 223 मरीज ऐसे भी मिले हैं जिनमें चार सप्ताह के अंदर ही लक्षण समाप्त हो गए। गौर करने वाली बात है कि अध्ययन खत्म होने तक 150 मरीज ऐसे भी मिले जिनमें 12 सप्ताह बाद भी पोस्ट कोविड से जुड़े लक्षण थे। इनमें से 28 मरीज ऐसे थे जिनमें लक्षण 12 सप्ताह से अधिक समय तक रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know