*अयोध्या की बेटी वैष्णवी मिश्रा ने प्रतिभा का झंडा किया बुलंद*

*रुदौली।*-सच ही कहा गया है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है मेहनत अपना रंग दिखाती जरुर है ,कुछ ऐसा ही हुआ है रुदौली की बेटी के साथ उन्होंने अपनी मेहनत से ना केवल बल्कि बिहार में भी अपनी प्रतिभा का झंडा बुलंद किया
रुदौली नगर के मोहल्ला पूरेकाजी  की रहने वाली वैष्णवी मिश्रा ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियंता सिविल पद पर चयन परीक्षा में 358वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। वैष्णवी के पिता अवधेश कुमार मिश्र रेलवे के इंजीनियरिंग शाखा में सीनियर सेक्शन इंजीनियर पद पर फैजाबाद स्टेशन पर कार्यरत हैं। वैष्णवी मिश्रा ने बीटेक सिविल की डिग्री श्री राम स्वरुप मेमोरियल कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मनेजमेंट से प्राप्त की है। तथा एमटेक की डिग्री आईआईटी रुड़की से सर्वाधिक अंक के साथ 2019 में प्राप्त किया था। 
वैष्णवी ने युवाओं के लिए संदेश दिया कि यह मेरी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है। इससे मैं बेहद खुश हूं। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता को देती हूं। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को किसी भी परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। परिस्थिति कैसी भी हो अपनी पढ़ाई और तैयारी हमेशा जारी रखें।----+++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने