औरैया // बेला कानपुर रोड पर एक मैरिज हाल के सामने तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वहाँ मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर गए, वहां उसकी मौत हो गई मैनपुरी जिले के परिगमा थाना अलाऊ निवासी पंकज कुमार(26) कानपुर रोड स्थित एसबी मैरिज हाल के बाहर कार के पास खड़े थे तभी बेला की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया वहां से सैफई रेफर कर दिया गया सैफई में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पंकज के परिजनों ने बताया कि वह एसबी मैरिज हाल में एक शादी में शामिल होने के लिए गया था थाना प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know