अयोध्या ...
कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए शासन प्रशासन की तैयारी प्रारंभ.. 

कोरोना की तीसरी लहर से  बूढ़े,नवयुवक के साथ  बच्चों को बचाने का प्रयास आरंभ हो गया है। विकास भवन स्थित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में सांसद लल्लू सिंह ने शहरी क्षेत्र की दस निगरानी समितियों की सदस्यों को दवा की किट का वितरण किया। इस किट का वितरण शून्य से पांच वर्ष, पांच से 12 वर्ष और 12 वर्ष से ऊपर के श्रेणी के बच्चों को किया जाएगा। उम्र की श्रेणी के हिसाब से किट में दवाएं भी अलग-अलग प्रकार की हैं। इस किट को उन बच्चों को दिया जाएगा, जिसमें कोरोना का कोई भी लक्षण मौजूद है।

सांसद लल्लू सिंह ने कहाकि कोरोना से लड़ाई में केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है। वैक्सीनेशन को और तेज करना होगा। साथ ही लोगों को जागरूक करने को कहा | उन्होंने कहाकि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में वैक्सीनेशन सबसे अहम है। इसलिए सभी को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन अवश्य कराना चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि 18 वर्ष आयु से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जिले भर में चल रहा है और लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को वैक्सीनेशन करने किये जाने में  तेजी लाई जा रही है। समिति की सदस्य किरण सिंह, अनुराधा, मीरा देवी, संगीता देवी आदि को दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ. दुष्यंत सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आर.के .देव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रामप्रकाश पटेल, डॉ. अरविद श्रीवास्तव, वीपी सिंह, मनोज त्रिपाठी,  सुशील,आदि  थे।------+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर+

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने