आगरा ||आगरा स्थित पारस अस्पताल के संचालक को मॉक-ड्रिल के दौरान मरीजों की मौत के मामले में क्लीन चिट मिल गई है। डीएम ने अस्पताल संचालक डॉ अरिंजय जैन को पूरी तरह से क्लीन चिट दे दी है। इस मामले में जनप्रतिनिधियों ने सवालिया निशान लगाया है और वह इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे।
घटना की जांच रिपोर्ट में 16 लोगों की मौत स्वीकार की गई, लेकिन अस्पताल संचालक को मामले में जिम्मेदार नहीं माना गया है। डीएम की रिपोर्ट में पीड़ित के बयानों का कहीं भी ज़िक्र नहीं नहीं है। अरिंजय जैन के बयान के आधार पर एकतरफा रिपोर्ट तैयार करने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि ज़िलाधिकारी आगरा ने जांच रिपोर्ट आने से पहले ही संचालक को क्लीनचिट देने के संकेत दे दिए थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know