मथुरा || थाना हाईवे में एक होटल कारोबारी द्वारा 3 पत्रकारों सहित करीब 10 लोगों के खिलाफ एक लाख रूपए की चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में आरोपी पक्ष ने पुलिस के उच्चाधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए अधिकारियों को बताया कि उनके द्वारा पूर्व में वादी की खबर छापी गई थी। इससे कुपित होकर वादी पक्ष ने पत्रकारों के साथ मारपीट की। इसकी शिकायत भी पत्रकारों ने पुलिस उच्चाधिकारियों से की थी लेकिन उस पर कोई कार्यवाही होने से पूर्व उल्टा उनके ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है।
थाना हाईवे अंतर्गत नटवर नगर निवासी व्यापारी मथुरी अग्रवाल पुत्र हरी प्रसाद ने थाना हाईवे में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया है कि 2 जून 2021 को 2 लोग ठा. सोहन सिंह थापा पुत्र स्व. घासीराम निवासी गऊ घाट एवं गणेश कुमार निवासी अर्जुनपुरा उसके आवास पर आए। इनके साथ 4-5 अन्य व्यक्ति भी थे। जिन्हें सामने आने पर पहचान सकता हूं। इन सभी ने अपने आपको पहले तो खनन विभाग फिर प्राधिकरण का अधिकारी बताया। फिर एक न्यूज चैनल का पत्रकार बताया। इसके बाद मकान बनाने की एवज में एक लाख रूपए की चौथ मांगी और न देने की एवज में विभागीय कार्यवाही करने एवं झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। वादी का कहना है कि सोहन सिंह थापा पर पहले से भी कई मुकदमे लंबित हैं। इसके अलावा सुभाष सैनी कथित पत्रकार द्वारा मुझे फोन कर दबाव बनाने का प्रयास करते हुए कहा कि मामले को रफा दफा कर दो अन्यथा झूठे मुकदमे में फंसवा दूंगा और तेरे हिमायती को भी देख लूंगा। कथित पत्रकार सुभाष सैनी एवं उसके दोनों पुत्रों ने भी मुझसे एक लाख रूपए की मांग की है और न देने पर जान से मारने की धमकी दी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know