गोंडा-रविवार राशन वितरण को लेकर राशन वितरण में हो रही अनियमितता व चुनावी रंजिश को लेकर कार्डधारक व कोटेदार के बीच कहासुनी हो गई कुछ ही देर बाद ग्रामीण व कोटेदार पक्ष के लोग लाठी-डंडों से लैस होकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए यह मामला करीब आधे घंटो तक चला,चटकती‌ रही लाठियां चिल्लाती रही महिलाएं व बच्चे पूरे घटनाक्रम में वर्तमान प्रधान पक्ष के कई लोग हुए लहू लुहान व कईयों को मामूली चोटें आई लगातार लोग एक दूसरे पर भारी पड़ते नजर दिखाई पड़े लगभग लोग एक दूसरे पर लगातार लाठियां बरसा रहे थे, बूढ़े बच्चे व महिलाएं चिल्लाते व बिलखते हुए दिखाई दिए,मीडिया कर्मियों सहित ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर विवाद के उग्र रूप को शांत कराया दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों को प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने  कार्यवाही हेतु थाने लेकर गए, विवाद के दौरान खबर कवरेज के लिए मौजूद मीडिया कर्मियों से कोटेदार पक्ष के लोगों ने अभद्रता व बदसलूकी तथा मोबाइल छीन कर रिकॉर्ड की गई वीडियो को डिलीट करने का प्रयास किया किसी तरीके से मीडिया कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से मोबाइल सहित अपनी जान माल की रक्षा की बताते चलें कि ताजा मामला विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत बलाही जोत का है, जहां एक महिला गई राशन लेने तो हुआ भीषण संग्राम करीब आधे घंटों से अधिक चटकी लाठियां भीषण संग्राम को देखकर परेशान दिखे ग्रामीण लोग।
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने