21 मोटरसाइकिल समेत पांच शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
◼️POLICE की जिले में बड़ी कामयाबी
अयोध्या। जनपद के कोतवाली नगर पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है पुलिस ने चोरी की 21 मोटरसाइकिल समेत पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए चोरों के जरिए अभी और चोरी के वाहन बरामद होने की उम्मीद जताई जा रही है फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि विगत वर्षों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीम काम कर रही है इसी क्रम में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के अभियुक्तों वीरेंद्र कुमार सोनी पुत्र सत्यनारायण सोनी निवासी शंकर मल्हारी थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा सचिन पुत्र राम कलप रामदत्त पुर अतरावा थाना कोतवाली अयोध्या मोहम्मद फैजल पुत्र जोहर उद्दीन निवासी गुलाब बाड़ी थाना कोतवाली नगर मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद मुकीम निवासी पुरानी सब्जी मंडी थाना कोतवाली नगर जियाउल हक पुत्र एनुअल हक निवासी हैदरगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या को पुलिस ने देवकाली बाईपास से गिरफ्तार किया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि कुछ मोटरसाइकिल कबाड़ी को बेच देते थे इसके अलावा कबाड़ी द्वारा मोटरसाइकिल काट दिया जाता था पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ और भी मामले पंजीकृत हैं
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know