औरैया // ब्लॉक भाग्यनगर और सहार की तीन ग्राम पंचायतों में नौ मई को हुुए उपचुनाव का परिणाम मंगलवार को आ गया। मतगणना के बाद तुर्कीपुर फफूंद से लायक सिंह, लछियामऊ से जय पाल सिंह, गुलरिहा से नीलम देवी प्रधान पद पर विजेता घोषित किए गए ब्लॉक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत तुर्कीपुर फफूंद से लायक सिंह ने 431 मत प्राप्त किए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अंशुल कुमार को 420 मत प्राप्त हुए। लायक सिंह 11 मतों से विजयी घोषित किए गए। ब्लॉक सहार की लछियामऊ ग्राम पंचायत में जय पाल सिंह को 883 व उनके प्रतिद्वंद्वी शिव कुमार को 614 मत प्राप्त हुए। ग्राम पंचायत गुलरिहा में नीलम देवी ने 365 मत प्राप्त कर प्रतिद्वंद्वी देवेंद्र कुमार को 115 मतों से हराया। देवेंद्र को 250 मत ही मिले। गौैरतलब है कि तीनों ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के एक-एक प्रत्याशी का निधन होने से मतदान निरस्त कर दिया गया था। नौ मई रविवार को तीनों ग्राम पंचायतों में उपचुनाव हुआ था। जिसमें गुलरिहा ग्राम पंचायत से नौ, लछियामऊ से दस और तुर्कीपुर फफूंद से नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। चुनाव के बाद विजयी प्रधानों को आरओ ने प्रमाण पत्र प्रदान किए।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know