अक्सर पुलिस की कमियों को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए रहने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के एक ट्वीट ने शुक्रवार को वाराणसी कमिश्नरेट में हड़कंप मचा दिया। महमूरगंज स्थित एक घर में कथित एसटीएफ द्वारा लूट का वीडियो शेयर करते हुए पूर्व आईपीएस ने पुलिस कमिश्नर के नाम से पत्र लिखकर जांच की मांग भी की। इसके बाद सिगरा पुलिस थाना अंतर्गत जांच अभियान चलाया।


दरअसल, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक वीडियो ट्वीट किया। बताया है कि 25 मई को कथित एसटीएफ टीम ने महमूरगंज के किसी के पूरे घर की तलाशी ली। उस समय मकान स्वामी की पत्नी भी मौजूद थीं। लोग लगातार धमकी दे रहे थे।पूरे घर में उलट-पुलट करने के बाद घर में जो रुपये मिले, लेकर चले गए। उन्होंने चार नाम का जिक्र भी पत्र में किया। उनके मुताबिक लूटपाट करने वाली टीम में पुलिस के मुखबिर थे। पुलिस की हनक दिखाकर ये मुखबिर इसी तरह आये दिन कहीं न कहीं लूटपाट करते रहते हैं।        प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों के निर्देश पर सिगरा पुलिस मुहल्ले-मुहल्ले में पहुंची और पत्र में लिखे नाम के आधार पर मकान तलाशती रही। सिगरा थाने के प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला ने बताया कि अब तक की जांच रिपोर्ट भेज दी जा रही है। अगर कोई शिकायत लेकर आता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बाकी पत्र में जिन लोगों पर आरोप है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने