स्लग-युवक ने लगाई फांसी
*दो दिन पूर्व युवक ने अपने पिता पर किया था जानलेवा हमला*
जनपद बहराइच थाना रामगांव अंतर्गत बेहटाभया के मजरा गडरियनपुरवा मे केशवराम पुत्र गेंदाराम ने आज फांसी लगा ली*
बहराइच थाना रामगांव अंतर्गत ग्राम बेहटा भया के मजरा गड़रियन पुरवा निवासी केशवराम घर का एक मात्र कमाने वाला वारिस था परंतु नशे की लत में उसने अपनी जान गंवा दी
मृतक के पिता गेंदाराम ने बताया कि हमारा लडका दो दिनों से हमसे झगड़ा कर रहा था मेरे पास इतना पैसा नहीं था कि मैं लडके का खर्चा पूरा कर सकू घर की आर्थिक हालत खराब है मै बुजुर्ग व कमजोर हूँ मेरा लडका बाहर से कमाई कर के खर्चा पूरा करता था मेरे पास कोई भूमि नहीं है इधर लाॅकडाउन की वजह से कमाई बंद है इसलिए वो अक्सर नशे की लत को पूरा करने के लिए रुपये की मांग करता था रुपये न देने पर मारपीट पर उतारु रहता था अभी दो दिन पहले ही लडके ने मेरे सर पर डंडे से मारा था जिससे मेरा सर फूट गया था मै डर से भाग गया था आज मेरे लडके ने देवकी. की बाग मे रात्रि को फांसी लगा लिया.मौके पर ग्राम प्रधान अभिषेक कुमार ने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी
सूचना पर थाना रामगांव की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है
बाइट-मृतक के पिता गेंदाराम
बाइट- ग्राम प्रधान अभिषेक कुमार
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know