*थाना- बौण्डी*
*दिनांक 14.05.2021*

*मु०सं०अ०* 81/2021 धारा 452/307 भादवि
*विवरण* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोक थाम के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महसी महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार राय थाना बौण्डी के कुशल नेतृत्व में मु०सं०अ० 81/2021 धारा 452/307 भादवि से सम्बन्धित अज्ञात अभियुक्त का साक्ष्य संकलन से नाम प्रकाश में आया अभियुक्त विक्रम सिंह पुत्र सूर्य प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह उम्र करीब 21 वर्ष निवासी मनिकरपुर पोस्ट हुरडा कुवर थाना हरैया जनपद बस्ती, जिसकी तलाश में मैं उ0नि0 सुभाष चन्द्र यादव, हे0का0 अजय यादव व का० मंजीत निषाद को लेकर थाना हाजा से प्रस्थान कर क्षेत्र में मामूर था कि धर्मापुर गांव के बाहर जरिए मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त विक्रम सिंह उपरोक्त को सेमगड़ड़ा चौराहे से दिनांक 14.05.2021 को रात्रि 20.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व अभिO की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त खूनालूद चाकू बरामद किया गया।अभियुक्त विक्रम सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता* विक्रम सिंह पुत्र सूर्य प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह उम्र करीब 21 वर्ष निवासी मनिकरपुर पोस्ट हुरड़ा कुंवर थाना हरैया जनपद बस्ती 
*बरामदगी* 01 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद चाकू खूनालूद

*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण*
1 उ0नि0 सुभाषचन्द्र यादव
2- हे0का0 अजय यादव 
3-का0 मंजीत निषाद

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने