*आज संक्रमित मिले 115 लोग*
*1385 की रिपोर्ट आयी निगेटिव*
मुख्य चिकित्साधिकारी ने सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 421669, कुल प्राप्त रिपोर्ट 420119, आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4897, आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 415222, आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1621, आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 115, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1385, आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1550 है।
*अस्पताल मे 254 बेड खाली*
*होम आईसोलेशन में 488 मरीज*
*जिले बाहर मौजूद मरीजो की संख्या 53*
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 26 है तथा 254 बेड खाली हैं। इस प्रकार कुल क्षमता 280 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 26 है तथा 254 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 44, गोण्डा में 03, प्रयागराज 02, बाराबंकी 04 तथा होम आईसोलेशन में मरीजों की संख्या 488 तथा 67 मरीज फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है।
*कोरोना से अब तक 79 मौते*
*एक्टिव केसो की संख्या 638*
सी.एम.ओ. ने ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 4897 कुल ठीक हुए केस 1604, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 00, कुल मृतक संख्या 79, होम आईसोलेशन ओवर 2576, आज होम आईसोलेशन ओवर 19, तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 638 है।
*जिले मे बनाये गये 159 कन्टेनमेन्ट जोन*
*बुधवार को 14 नये कन्टेनमेन्ट जोन बने*
सी.एम.ओ. ने बताया कि जिले मे अब तक बनाये गये कन्टेनमेन्ट जोनो की संख्या 159 है। इनमे कैसरगंज में 24, महसी में 25, नानपारा में 36, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 12, पयागपुर 18 तथा तहसील सदर 44 हैं। जबकि आज घोषित 14 कन्टेनमेन्ट जोनो मे तहसील कैसरगंज में 2, महसी में 1, नानपारा में 7, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 1 व बहराइच में 3 है।
*24 घण्टे संचालित कन्ट्रोल रूम*
सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know