मिर्जापुर। होली के दूसरे दिन मंगलवार हो विंध्यधाम में बड़ी संख्या में भक्त उमड़े। भोर में मंगला आरती के बाद मां विंध्यवासिनी की एक झलक पाने वालों का तांता लग गया। गर्भगृह का कपाट खुलते ही किसी ने झांकी तो किसी ने गर्भगृह में पहुंचकर मां विंध्यवासिनी के भव्य स्वरूप का दर्शन किया। मंगलवार का दिन होने के कारण दिनभर दर्शन व पूजन करने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। गंगा घाटों पर भी भीड़ रही। मां विंध्यवासिनी का दिदार करने के बाद अधिकांश श्रद्धालु कालीखोह व अष्टभुजा मंदिर पहुंचकर दर्शन व पूजन किए। मां विंध्यवासिनी की ही तरह श्री ताड़केश्वर महादेव के दर्शन के लिए भारी संख्या श्रद्धालु पहुंचे। होली पर नगर के रामबाग स्थित श्री ताड़केश्वर महादेव का सोमवार को भव्य श्रृंगार किया गया। होली अवसर पर दोपहर बाद भोलेनाथ का विभिन्न प्रकार के फूलों से हुए शृंगार बाद उनके दर्शन को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। अपराह्न शुरू हुआ दर्शन व पूूजन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। होली और सोमवार का दिन होने के कारण बाबा दरबार में बड़ी संख्या में शिवभक्त उमड़े रहे। महंत शिव मंगल गिरी ने बताया कि देर शाम तक लगभग 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया।
विंध्यधाम: उमड़े श्रद्धालु, मां विंध्यवासिनी का किया दर्शन-पूजन
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know