जिले में पिछले 48 घंटे में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई जबकि 104 नए संक्रमित मिले हैं। अन्नपूर्णा नगर, सिगरा के 49 वर्षीय मरीज की मंगलवार को मौत हो गई। वहीं सोमवार को 68 और मंगलवार को 36 पॉजिटिव मिले हैं। एक्टिव केस की संख्या चार सौ के पास पहुंच गई है।इन दो दिनों में 28 मरीज स्वस्थ घोषित हुए हैं।सोमवार को बीएचयू के महामना कैंसर अस्पताल अलावा परिसर की मीरा नगर कॉलोनी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भी एक से दो पॉजिटिव मरीज चिह्नित हुए हैं। चिंता की बात यह भी है कि वायरस ग्रामीण क्षेत्रों में भी जड़ें जमा रहा है। शहर के वे मोहल्ले फिर संवेदनशील हो चले हैं जहां पिछले वर्ष मार्च के बाद लगातार कई दिनों तक एक के बाद दूसरे घर हॉट स्पॉट बनते चले गए थे।

मंगलवार के हॉट स्पॉट

नदेसर, सीसीआई लैब, जलालीपट्टी नई बस्ती, मड़ौली, जेपी नगर-सिगरा, ऑफिसर कॉलोनी, अशोक विहार कॉलोनी-पहड़िया, महामना कैंसर अस्पताल, सुभद्रा नगर कॉलोनी, नगवां लंका, शिवाला घाट, खजुरी गोला पांडेयपुर, गोपाल विहार, कबीर रोड, शिवपुर, मंडुवाडीह, लहतरातारा, विश्वकर्मा नगर कॉलोनी, कमच्छा, सिगरा, सुंदरपुर, जवाहर नगर, बीएलडब्लयू व चिरईगांव।सोमवार यहां मिले संक्रमित

भेलूपुर, लंका, जंसा, कबीर नगर, दुर्गाकुंड, लहरतारा, ककरमत्ता, खोजवां, विश्वकर्मा नगर- बरेका, जवाहर नगर, तारापुर-टिकरी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, चंदुआ-छित्तपुर, महमूरगंज, बुलानाला, श्रीनगर कॉलोनी, कज्जाकपुरा, सिगरा, मकबूल आलम रोड खजुरी, वीडीए कॉलोनी चांदमारी, मीरा नगर कॉलोनी, विनय कुंज सिगरा, बांसफाटक, जगतगंज, अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी सिगरा, मंडुवाडीह और गोकुल नगर कंचनपुर।

जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे 40कोरोना वायरस के म्युटेशन की परख के लिए बीएचयू लैब से अब तक लखनऊ और पुणे 40 सैंपल भेजे गए हैं। उनमें दो की रिपोर्ट पुणे से आ गई है। बीएचयू लैब के प्रभारी प्रो. गोपालनाथ ने बताया कि उन दो रिपोर्ट में किसी नए म्युटेशन की पुष्टि नहीं हुई है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने