*मार्केटिंग कुक्षी एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुक्षी में समर्थन मूल्य में गेहूं खरीदी केंद्र का तहसीलदार ने किया शुभारंभ*
कुक्षी- आज सब्जी मंडी कुक्षी में समर्थन मूल्य में गेहूं खरीदी प्रारंभ की गई इस अवसर पर तहसीलदार सुनील कुमार डावर , मार्केटिंग प्रबंधक संतोष गुप्ता, आदिम जाति समिति के प्रबंधक यज्ञ लाल पटेल मंडी सचिव चिमन मंडलोई, एवं कृषि विभाग के दिलीप रावत द्वारा खरीदी केंद्र मैं गेहूं की खरीदी प्रारंभ की गई
प्रारंभ अवसर पर विशेष पूजा पाठ के साथ किसानों का पुष्प हार से स्वागत किया गया
तहसीलदार सुनील कुमार डावर के द्वारा उपार्जन केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया एवं सभी किसानों से निवेदन किया गया बढ़ते हुए कोरोनावायरस देखते हुए प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें इसके साथ ही किसानों को बधाई भी दी गई
इसके साथ ही उन्होंने खरीदी केंद्र पर तोलकाटा मशीन, छाया व्यवस्था, पानी व्यवस्था, त्रिपाल, आदि व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया गया
तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने उपार्जन केंद्रों पर किसानों से अपील की है क्षेत्र में बढ़ते कोरोनावायरस चलते मास्क सोशल डिस्टेंस एवं शासन के निर्देशों का पालन करें इसके साथ ही किसानों को s.m.s. प्राप्त होने के बाद ही उपार्जन केंद्र पर किसान पहुंचे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know