पुलिस का अलग अलग स्थानों मे छापेमारी

  एक महिला समेत चार लोग नाजायज़ शराब सहित गिरफ्तार

कालपी (जालौन)
होली पर्व के मौके पर नाजायज़ शराब को बेचने के उद्देश्य से घूम रहे चार अलग अलग स्थानों से इलाकाई पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को भारी मात्रा मे कच्ची शराब समेत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

प्राप्त खबर के मुताबिक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर. के. सिंह तथा राम गंज चौकी इंचार्ज राम विनोद, सिपाही विष्णु कुमार नगर मे भ्रमणशील थे तभी हरीगंज मोहल्ले के तिराहे मे संदिग्ध हालत मे घूम रहे युवक के पास से 50 लीटर नाजायज़ शराब बरामद कर ली पुलिस ने आरोपी युवक हरिशंकर निवासी ग्राम देवकली का आवकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया।

इसी प्रकार कोतवाली के सीनियर सब इंस्पेक्टर शीतला प्रसाद मिश्रा, सिपाहियों ब्रह्म देव, विजय कुमार, राजकुमार पटेल की पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर छापा मारकर 50 लीटर कच्ची नाजायज़ शराब समेत आरोपी एक महिला रागनी निवासी कबूतरा डेरा लंगरपुर को महादेव के टूयूबबेल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली के सब इंस्पेक्टर विनेश कुमार प्रजापति पुलिस टीम के साथ गस्त कर रहे थे तभी मुखविर की सूचना पर खैरई मोड़ के पास छापा मारकर 40 लीटर नाजायज़ कच्ची शराब समेत आरोपी हीराचन्द्र निवासी देवकली को गिरफ्तार कर लिया।

मेहमूदपुरा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अलोक पाल पुलिस बल के साथ गस्त कर रहे थे तभी मुखविर की सटीक सूचना पाकर आई. टी. आई. गेट के पास घेराबंदी करके पुलिस ने 50 लीटर नाजायज़ कच्ची शराब समेत आरोपी रज्जन निवासी देवकली को पकड़ लिया। एडिशनल इंस्पेक्टर क्राइम उमाकांत ओझा ने बताया कि पकडे गये आरोपियों के खिलाफ कोतवाली मे अभियोग दर्ज़ करके जेल भेज दिया।



जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने