अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर जहांगीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत पूरे क्षेत्र में भ्रमण सील दिखे सीओ आलापुर जगदीश लाल टम्टा व थानाध्यक्ष जहांगीरगंज नागेंद्र सरोज मयफोर्स सहित। क्षेत्र की निगरानी निरंतर सकुशल संपन्न रहें और लोग भाईचारे की तरह मनाएं त्यौहार। प्रशासन पूरी तरह दिखा अलर्ट। इसी क्रम में होलिकोत्सव प्रशासन ने अपने निगरानी में सकुशल शासन के मंशानुरूप ग्राम सभा गनपतपुर में सीओ आलापुर और थानाध्यक्ष जहांगीरगंज ने अपने सम्मुख कराया होलिकादहन। सकुशल संपन्न हुआ होलिकोत्सव। स्थानीय लोगों ने किया प्रशासन के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा। प्रशासन जगह-जगह पहले से दिखा मुस्तैद।इस मौके पर संतोष मौर्य,सुनील मौर्य, पत्रकार अनिमेष श्रीवास्तव उर्फ पीयूष श्रीवास्तव, मिथिलेश मौर्य ,रवि मौर्य, संत कुमार मौर्य ,अभिषेक यादव ,रामपाल मौर्य, नारायण दत्त, गोलू, ओम श्रीवास्तव, मनोज कनौजिया ,रवि विश्वकर्मा, जोगिंदर शर्मा, रानू कनौजिया सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
शासन के मंशानुरूप पवित्र होली के त्यौहार को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह दिखा अलर्ट,जगह जगह प्रशासन के सराहनीय कार्यों की हो रही है प्रशंसा
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know