एक अप्रैल से रोडवेज की बसें कालपी के सर्विस रोड मे चलेंगी
विधायक नरेंद्र सिंह जादौन की पहल का असर
कालपी (जालौन)
क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादोन के द्वारा कालपी नगर मे यात्री सुविधाओं को लेकर परिवहन निगम उरई के ए. आर. एम. ने अवगत कराया है कि रोडवेज की बसों को एक अप्रैल से कालपी नगर के नीचे की सर्विस लेन रोड से गुजारा जायेंगा।
उल्लेखनीय हो कि हल्के, भारी वाहनों के साथ ही रोडवेज की बसें भी फर्राटा भरकर ओवरब्रिज से गुजार जाती है। फलस्वरूप रोडवेज बसों से चढ़ने तथा उतरने वाली सवारियों को बिना वजह मे एक किलोमीटर तक का सुनसान मे पैदल चलना पड़ता है। यात्री की इस असुविधा को संज्ञान मे लेकर इलाकाई विधायक गंभीर हुये। उन्होंने परिवहन निगम के ए. आर. एम. को अवगत कराया है कि ओवरब्रिज के दोनों तरफ की सर्विस लेन सडक बनकर तैयार है फिर चालक एवं कंडक्टर मनमानी करके ओवरब्रिज से रोडवेज की गाड़ियां क्यों गुजार रहे है। ए. आर. एम. ने भरोसा दिया कि जनरथ बसों को छोड़कर सभी रोडवेज बसों को एक अप्रैल से सर्विस लेन से चलाने के आदेश दिये गये है। अगर इसका उलंघन करते हुये अगर कोई पाया गया तो कार्यवाही की जायेंगी।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know