*बैंकों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन*
बहराइच। केंद्र सरकार के बजट में बैंकों के निजीकरण व बीमा क्षेत्र में बाहरी निवेश को बढ़ाए जाने के खिलाफ शनिवार को कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। सभी ने सरकार ने नीतियों में बदलाव की मांग की। शहर के डिगिहा तिराहा स्थित इंडियन बैंक में शनिवार को बैंक अधिकारी व कर्मचारी एकत्र हुए। बैंक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के बजट में बैंकों के निजीकरण की बात कही गई है।
वहीं बीमा क्षेत्र में निवेश की सीमा को करीब 74 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। बैंक कर्मचारी संगठन के मंडलीय सचिव आशीष गुप्ता व मंत्री लालजी जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को नीतियों में बदलाव करना चाहिए। जिससे कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर आशंकित न हो सकें। सभी ने बदलाव न होने पर आंदोलन और तेज करने की बात कही। इस मौके पर अंकित अग्रवाल, विजेंद्र सिंह, विजय शंकर दीक्षित, पवन गुप्ता, महेश कुमार, सौम्या सिंह, मोहित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
चंद्र शेखर अवस्थी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know