हिन्दी संवाद, समाचार
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०

चौरी चौरा शताब्दी समारोह में शहीद के परिजन सम्मानित

विधायक बाबूराम पासवान ने मुजफ्फरनगर और कारगिल शहीद सुरेंद्र सिंह वाटिका में पहुंचकर शहीदों को श्रद्धा सुमन समर्पित किए

- प्रभात फेरी को दिखाई हरी झंडी, बच्चों ने प्रधानमंत्री का भाषण सुना, गाये देश भक्ति के गीत


पूरनपुर। चौरी चौरा शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में पूरनपुर के शहीद सुरेंद्र सिंह लवाणा पार्क और मुजफ्फरनगर के अमर शहीद नत्थू लाल माखनलाल स्मारक पर मेलों का आयोजन किया गया। पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने दोनों जगह पहुंचकर शहीदों को श्रद्धा सुमन समर्पित किए। कारगिल शहीद सुरेंद्र सिंह लवाणा की पत्नी को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण भी किया गया।
 विधायक श्री पासवान सबसे पहले मुजफ्फरनगर पहुंचे और अमर शहीद नत्थूलाल व माखनलाल के स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। यहां पंडित जियालाल स्कूल सपहा व सेवाराम नत्थूलाल इंटर कॉलेज जोगराजपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरी को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां परियोजना अधिकारी अनिल कुमार, बीडीओ सुनील जायसवाल, प्रधानाचार्य महेशचंद्र मिश्रा, दिनेश पांडेय, रविन्द्र शुक्ला आदि रहे। कारगिल शहीद सुरेंद्र सिंह लवाणा स्मृति वाटिका में विधायक ने शहीद स्मारक पर फूल चढ़ाकर शहीद सुरेंद्र सिंह की पत्नी गुरमीत कौर को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एडीएम अतुल सिंह, एसडीएम राजेंद्र प्रसाद, तहसीलदार विवेक मिश्रा, बीडीओ, राइस मिलर हर्ष गुप्ता, लक्ष्य कॉलेज के एमडी रवि गुप्ता, प्रधानाचार्य नरेश चंद्र शुक्ला, बृजेश शुक्ला, रोहित मिश्रा सहित काफी लोग मौजूद रहे। इस पार्क में एपी इंटर कॉलेज, पब्लिक इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लकी चिल्ड्रन स्कूल सहित कई स्कूल कॉलेजों के बच्चों ने प्रभात फेरी में शामिल होकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के भाषण को सुना। इससे पहले बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाते हुए माहौल में जोश भरा। कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार विवेक मिश्र ने किया।


पीलीभीत से संदीप शर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने