*संविदा कर्मियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन*
बलरामपुर। स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर विरोध जताया। डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है। संविदा कर्मियों ने आरोप लगाया है कि विभाग की तरफ से उनकी सेवाएं समाप्त की जा रही हैं, जबकि संविदा कर्मियों ने अपने जान की परवाह किए बगैर महामारी के दौर में सेवाएं दी है।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने शनिवार को डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि महामारी के दौरान मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टॉफ को संविदा पर रखकर सेवाएं ली गई। वह सभी पंचायत राज विभाग व महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की तरफ से उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव के क्रम में जिले स्तर पर संविदा के माध्यम से कोविड नियंत्रण के लिए मानव संसाधन के रूप में तैनात किए गए थे।
इस दौरान सभी ने अपने जीवन की परवाह किए बगैर ईमानदारी व निष्ठा के साथ सेवाएं दी। सभी कर्मियों ने डीएम व सीएमओ से स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल व पैरा मेडिकल संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है।
इस दौरान शशि उपासना, हेमलता सलोनी, रीना भारती, गायत्री, महिमा, सुनीता, मंजुला, आशुतोष, रोहित, पुणेश, यतेंद्र, दीपमाला, भानू, अमर गुप्ता, संदीप, कृष्ण गोपाल, अमर मिश्रा, रामपाल, अजीत व प्रियंका आदि मौजूद रहे।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know