फिरोजाबाद || उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद थाना नसीरपुर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह से हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में अंतरराष्ट्रीय आठ बदमाशो को धर दबोचा काफी दिनों से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तेज तर्रार अजय कुमार पांडे जी के निर्देशन में एसओजी प्रभारी कुलदीप चौहान की पूरी टीम व थाना अध्यक्ष प्रवेंद्र कुमार नसीरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।पुलिस मुठभेड़ के बाद, मादक पदार्थों की तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा, 04 क्विंटल 58 कि0ग्रा0 (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 2,50,00000 रू0) गाॅंजा बरामद कर आज एसएसपी तेजतर्रार अजय कुमार पांडे जी ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, हमारे एसपी देहात राजेश कुमार सिंह एवं सीओ इंदु प्रभा सिंह ने 08 तस्कर गिरफ्तार।मादक पदार्थो की तस्करी से सम्बन्धित आस-पास के जिलों का एक बड़ा रैकेट चढ़ा पुलिस के हत्थेजनपद मथुरा निवासी कुख्यात अपराधी और गैंग लीडर, सत्यभान पाण्डेय सहित गैंग के 08 बदमाश किये गये गिरफ्तारउड़ीसा राज्य के जनपद मालकानगिरि से तस्करी कर लाया जा रहा था गाँजा
पकडे़ गये नशे के माफियाओं द्वारा जनपद फिरोजाबाद में करनी थी गाँजा की सप्लाई।जनपद वार बनाये गये एजेन्टों में माध्यम से आस-पास के जनपदों में की जाती खपत।नशे का करोबार कर अर्जित कर चुके हैं अकूत सम्पत्ति तथा नशे का आदी बनाकर अनगिनत लोंगों को कर चुके हैं बर्बाद। साथ ही साथ प्रेस वार्ता के दौरान यह भी बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय गाजा की सप्लाई करने वाले करीब छह सात वर्षों से सप्लाई करने का काम करते थे साथ ही साथ सरगना के सत्यवान पांडे ने बताया फिरोजाबाद जनपद में 20 एजेंट सामने आए है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know