पवई अमानगंज पवई मार्ग पर चौमुखा के पास बस पलटने से एक की मौत 23 घायल
एकर पवई - सोमवार दोपहर लगभग 1:00 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पन्ना से कटनी जा रही दादा ट्रेवल्स की बस चौमुखा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 1 व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं 23 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है बताया जाता है कि यात्री बस DL 1PC 4274 पन्ना से कटनी जा रही थी तभी चौमुखा के पास बस का गुल्ला टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और खेत में जाकर पलट गईयात्रियों द्वारा गुल्ला टूटने का कारण निर्माणाधीन सड़क बताया जा रहा है बस जो सही रास्ते पर अपनी गति पर थी जैसे ही सही रास्ता खत्म हुआ एवं कच्चा रास्ता पड़ा वैसे ही झटके करण गुल्ला टूट गया और बस पलट गई जैसे ही बस पलटी बस का परिचालक नरेंद्र चौरसिया बस की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई बस में बैठे सवारियों में अफरा-तफरी एवं चीख पुकार का माहौल निर्मित हो गया बस में सवार यात्री सामने वाला शीशा तोड़कर बाहर निकले घटना की सूचना पुलिस को दी गई आनन-फानन में पवई पुलिस एवं अमानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए तत्काल ही 108 एवं डायल हंड्रेड वाहन की मदद से घायलों को पवई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पूर्व से ही तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एवं टीम द्वारा तुरंत ही घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया घटनास्थल पर बस के नीचे दबे परिचालक के शव को जेसीबी की मदद से बस हटाकर निकाला गया शव को पीएम हेतु भेजा गया इस घटना में जो 23 लोग घायल हुए हैं उनमें मीना तिवारी, किरण पाठक , पियूष पाठक, अरुणा द्विवेदी, महक द्विवेदी ,दीक्षा पाठक, अंजलि तिवारी ,रामकेश तिवारी राघवेंद्र लोधी, लोकेश पांडे, अगनिया बाई ,बसंता, निशा परवीन ,जुबेल खान, शवाब अख्तर , पुसउ ,सोहनलाल, उजेर खान , नायाब , सुशील कुमार ,नीलू ,नसीमा, रामसेवक शामिल है
पवई पन्ना से राम सिंह की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know