आज कैसरगंज विधानसभा मैं पूर्व विधायक रामतेज यादव के नेतृत्व में जरवल कस्बा में किसान जागरण यात्रा निकाली गई।
तत्पश्चात माननीय राजपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार कैसरगंज को दिया गया।
 पूर्व विधायक ने कहा भाजपा सरकार के किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ गत 30 नवंबर से देश के किसान राजधानी दिल्ली को घेरे हुए सरकार किसानों की मांग मानने के बजाय उन पर कड़ाके की ठंड में पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले दाग रही है सरकारी धान केंद्रों पर किसानों का धान ना खरीदकर कर बिचौलियों का धान खरीदा जा रहा है और कहां गन्ना किसानों का पुराना बकाया अभी तक नहीं दिया गया है किसानों का गन्ना 450 रुपए में खरीदा जाए खुल्ला जानवरों से किसानों को निजात दिलाई जाए किसान विरोधी काला कानून वापस हो और एमएसपी को कानूनी रूप दिया जाए पराली जलाने के नाम पर किसानों का उत्पीड़न बंद हो और पूर्व विधायक ने कहा पूरे प्रदेश में लूट घसोट और भ्रष्टाचार मचा हुआ है कानून व्यवस्था थोड़ी भी नहीं बची है कार्यक्रम का संचालन प्रदीप यादव प्रमुख प्रतिनिधि ने किया कार्यक्रम को लक्ष्मी यादव पूर्व जिला अध्यक्ष सपा बहराइच पूजा शुक्ला निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्र सभा,शीला यादव  मनीष यादव प्रतीक एडवोकेट अनिल अवस्थी कारी शकील मौलाना शकील नदवी सैय्यद सैफ आदि ने संबोधित किया। 
 कार्यक्रम में अजीमुल हक अज्जू भाई अब्बास मेहंदी रज्जब खान बादल खान राजू भाई मनोज यादव आनंद यादव शिवचरण दिनेश आज बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।


बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने