यूपी बोर्ड के छात्र, छात्राओं की खेल प्रतिभा अब स्मार्ट सिटी की सुविधाओं से निखरेगी। स्मार्ट सिटी के तहत शहर के सात स्कूलों में खेल की आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, वॉलीबाल कोर्ट से लेकर क्रिकेट के अभ्यास तक की सुविधा दी जाएगी। प्राइमरी के बच्चों के लिए भी किड्स प्ले एरिया बनाया जाएगा। इस पर 4.88 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। पांच से छह महीने में खेल की नई सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने सात स्कूलों का चयन करने से पहले इनके कैंपस का सर्वे किया। जिन स्कूलों में पर्याप्त जगह थी वहां के प्रधानाचार्य और प्रबंधन के साथ बैठकें की गईं। इन बैठकों में शिक्षाधिकारी भी शामिल थे। सर्वे के बाद शहर के सात स्कूलों का चयन किया गया।

कोट

सात स्कूलों में खेल की सुविधाएं विकसित करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। पांच से छह महीने में चयनित स्कूलों में नई सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा।--एसके सिन्हा, तकनीकी मैनेज स्मार्ट सिटी

इन स्कूलों का किया गया चयन

जीआईसी, कर्नलगंज इंटर कॉलेज, माडर्न प्राइमरी स्कूल एलनगंज, सीएवी इंटर कॉलेज, केपी गर्ल्स इंटर कालेज, हिंदू महिला इंटर कालेज, मैरी वानामेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज

स्कूलों में मिलेंगी ये सुविधाएं

-जीआईसी-दो बैडमिंटन कोर्ट, एक वॉलीबाल कोर्ट, एक बास्केटबाल कोर्ट, दो लॉन टेनिस कोर्ट, आठ क्रिकेट नेट प्रैक्सि एरिया, किड्स प्ले एरिया

-कर्नलगंज इंटर कॉलेज-दो बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबाल, बास्केटबाल और कबड्डी के एक-एक कोर्ट

-माडर्न प्राइमरी स्कूल एलनगंज- बास्केटबाल व कबड्डी कोर्ट

-सीएवी इंटर कॉलेज-दो बैडमिंटन कोर्ट, एक बास्केटबाल कोर्ट, एक क्रिकेट नेट प्रैक्टिस एरिया

-केपी गर्ल्स इंटर कालेज-दो बैडमिंटन कोर्ट, एक बास्केटबाल कोर्ट, किड्स प्ले एरिया

-मैरी वानामेकर गर्ल्स इंटर कालेज-दो बैडमिंटन कोर्ट, एक बास्केटबाल कोर्ट, एक वालीबाल कोर्ट, किड्स प्ले एरिया,

-हिंदू महिला इंटर कॉलेज-एक बैडमिंटन कोर्ट, एक बास्केटबाल कोर्ट, किड्स प्ले एरिया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने