सोहावल अयोध्या
लगभग एक माह पहले सारंगापुर के लेखपाल के ख़िलाफ़ विभिन्न अनियमत्ताओं को लेकर भाजपा नेता डीएल गोस्वामी ने तहसील दिवस में लिखित शिकायत की थी। गोस्वामी का आरोप है कि उक्त लेखपाल से मिलीभगत के चलते तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने शिकायत की जाँच उसी दोषी लेखपाल सुभाष पांडेय को सौंप दी। जिससे नाराज शिक्षक नेता गोस्वामी ने लिखित शिकायत नायब तहसीलदार की भी की थी। उक्त दोनों मामलों में आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। शिकायतकर्ता ने बताया कि लेखपाल सुभाष पांडेय न तो कभी क्षेत्र में आते हैं न तहसील में मिलते हैं जिससे गाँव में अनेक वरासत तथा खतौनी के नामांकन में ग़लत नाम दर्ज होने की लंबित शिकायतें बढ़ती ही जा रही हैं। गोस्वामी ने कल डीएम अनुज झा से मिलकर उक्त लेखपाल पर कार्यवाही की माँग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know