नीर, निर्मल परियोजना की 228 योजनायें पूर्ण
19 दिसम्बर 2020 लखनऊ
विश्व बैंक सहायतित नीर-निर्मल परियोजना संचालित की जा रही है जिसकी कुल परियोजना लागत 2035 करोड़ रूपये है। इस परियोजना के प्रथम बैच में प्रदेश के पूर्वी अंचल के जे0ई0, ए0 ई0 एस0 एवं आर्सेनिक/फ्लोराइड प्रभावित जनपद कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, गोण्डा, इलाहाबाद, बस्ती, बहराइच, वलिया, एवं गाजीपुर सम्मिलित किये गये है।
नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग से प्राप्त जानकारी के अुनसार नीर-निर्मल परियोजना के अन्तर्गत द्वितीय बैच मंे जनपद सोनभद्र, फतेहपुर, वाराणसी, सिद्धार्थनगर और सन्तकबीरनगर, को सम्मिलत किया गया है। विश्व बैंक पोषित इस योजना के प्रथम बैच की 233 निर्माणाधीन योजनाओं में से 228 योजनायें पूर्ण हो चुकी है। इसके अतिरिक्त द्वितीय बैच की प्रस्तावित 380 योजनाओं में से 312 योजनाआंे पर कार्य प्रारम्भ हो चुका है।
19 दिसम्बर 2020 लखनऊ
विश्व बैंक सहायतित नीर-निर्मल परियोजना संचालित की जा रही है जिसकी कुल परियोजना लागत 2035 करोड़ रूपये है। इस परियोजना के प्रथम बैच में प्रदेश के पूर्वी अंचल के जे0ई0, ए0 ई0 एस0 एवं आर्सेनिक/फ्लोराइड प्रभावित जनपद कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, गोण्डा, इलाहाबाद, बस्ती, बहराइच, वलिया, एवं गाजीपुर सम्मिलित किये गये है।
नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग से प्राप्त जानकारी के अुनसार नीर-निर्मल परियोजना के अन्तर्गत द्वितीय बैच मंे जनपद सोनभद्र, फतेहपुर, वाराणसी, सिद्धार्थनगर और सन्तकबीरनगर, को सम्मिलत किया गया है। विश्व बैंक पोषित इस योजना के प्रथम बैच की 233 निर्माणाधीन योजनाओं में से 228 योजनायें पूर्ण हो चुकी है। इसके अतिरिक्त द्वितीय बैच की प्रस्तावित 380 योजनाओं में से 312 योजनाआंे पर कार्य प्रारम्भ हो चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know