अवैध मदिरा पर अंकुश लगाने के लिए चलाया जा रहा अभियान

प्रदेश भर में आज से चलाया जा रहा विशेष प्रवर्तन अभियान

लखनऊः 06 नवम्बर 2020
अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री तथा अवैध मदिरा के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के लिए 06 नवम्बर, 2020 से 15 नवम्बर, 2020 तक प्रदेश स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव आबकारी श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि दीपावली के त्योहार पर अवैध मदिरा की मांग बढ़ जाती है। इसके कारण लोग सस्ती मदिरा प्राप्त करने का प्रयास करते हैं, जिससे अवैध मदिरा निष्कर्षण, नकली शराब के निर्माण तथा व्यापार और विक्रय की संभावना बढ़ जाती है।
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि इस तरह के अवैध कारोबार से न केवल जनहानि होना सम्भावित है, बल्कि भारी राजस्व की क्षति भी होती है। शराब की मांग बढ़ जाने के कारण दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतें भी प्राप्त होती हैं। इस तरह की अवैध कार्यों को रोकने तथा राजस्व की प्राप्ति के लिए ही यह विशेष प्रवर्तन अभियान प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। इस संबंध में समस्त जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने