हिन्दी संवाद, समाचार 
संदीप शर्मा 
पीलीभीत उ०प्र०

अभियान चलाकर प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्कूल को पेयजल परियोजना से जोड़ने का आवाहन किया गया।



पीलीभीत सूचना विभाग 19 अक्टूबर 2020/माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में  विधायक बरखेड़ा  किशनलाल राजपूत,  विधायक पूरनपुर  बाबूराम पासवान, जिलाधिकारी  पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद के 206 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण एवं 459 सामुदायिक शौचालय के शिलान्यास एवं 128 पंचायत भवनों का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया। माननीय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे आयाम सामुदायिक शौचालय को महिलाओं के सम्मान एवं उनके स्वावलंबन से जोड़ते हुए बताया कि मिशन शक्ति के सफलता का नया आधार है, माननीय द्वारा उक्त सार्वजनिक संपत्ति को आत्मनिर्भर भारत की नीव बताया और ग्रामीण आंचल को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया ग्रामीण आत्मनिर्भरता में ही भारत की आत्मनिर्भरता बसती है। माननीय द्वारा समस्त पंचायत भवनों को ऑप्टिकल केबल से जोड़ने हेतु निर्देश दिए! साथ ही प्रत्येक पंचायत भवन पर बी.सी सखी की नियुक्ति कर रोजगार के अवसर सृजित करने के आदेश दिए इसी क्रम में माननीय द्वारा प्रत्येक सामुदायिक शौचालय पर 6000 मासिक दर से सफाई कर्मी स्वयं सहायता समूहों से नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। जिससे पूरे प्रदेश एवं जनपद स्तर पर भारी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। माननीय केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी द्वारा आने वाले 100 दिनों तक अभियान चलाकर प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्कूल को पेयजल परियोजना से जोड़ने का आवाहन किया गया। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने उन्हें आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश इस योजना में भी अग्रणी रहेगा।
उक्त लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रत्येक विकासखंड स्तर पर भी खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रसारित किया गया। जिसमें समस्त सम्मानित ग्राम प्रधान, समस्त ग्राम विकास/पंचायत अधिकारी,रोजगार सेवक,स्वच्छाग्राही सफाई कर्मी आदि ने प्रतिभाग किया और इस योजना को सफल बनाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, अधिकारियों एवं जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को बधाई दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने