कमल गट्टा निकालने गये किसान की तालाब मे डूबकर मृत्यु
गोंडा /थाना कोतवाली देहात - चांदपुर वीट के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुभागपुर के मजरा डीहा के निवासी पंडित राधेशरन पाण्डेय के भाई हनुमान शरन (प्रवासी मजदूर ) आज सुबह कमल फूल निकालने भकला नाला मे गये थे । फूल गहरे पानी मे है इसका अन्दाजा न होने के कारण जैसे ही फूल वाली जगह पर पहुंच पाते पानी मे ढूबने लगे। वहाँ मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक हनुमान शरण गहरे पानी मे डूब गये।
पंडित हनुमान शरन पान्डेय के पानी मे ढूंढने की जानकारी होने पर गांव के लोग घटना स्थल पर पहुच कर ढूंढने लगें और उनको ढूंढ कर बाहर निकाला गया। पुलिस सहायता हेतु 112,व स्वास्थ्य सहायता हेतु 108पर फोन कर सहायता मांगी गयी। मगर पुलिस नही पहुंची करीब दो घन्टो बाद 108का वाहन पहुचा । लोगो का कहना है कि तब तक हनुमान शरन की मृत्यु हो चुकी थी ।
यह नाला ग्राम पंचायत सुभागपुर व दुरगोडवा के बीच ढेडी नदी से जुड़ी हुई है । यह ग्राम पंचायत सुभागपुर व दुरगोडवा के कई मजरो को छूती हुई गयी है।
मृतक अपने पीछे अपनी बीमार पत्नी सहित दो बालक दो बालिका छोड़कर गये है। प्रवासी मजदूर के रूप मे घर पर ही थे । मृतक इस वैश्विक बीमारी कोविड 19 के फैलने के कारण दिल्ली मे मजदूरी कार्य को छोड़कर घर रह रहा था,। धन्धा, रोजगार न होने के कारण विक्षिप्त चल रहे थे ।
रिपोर्ट -
अरविंद कुमार पाण्डेय गोण्डा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know