आलापुर अंबेडकरनगर -- समाजवादी युवजन सभा की कमेटी घोषित होने के बाद असंतोष के स्वर मुखर होने लगे हैं।सोमवार को युवजन सभा के दर्जनों पदाधिकारियों ने पद से इस्तीफा दे दिया,हालांकि कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी में ही बने रहने का दावा किया है। बता दें कि 48 घंटे के भीतर दर्जनों पदाधिकारियों के इस्तीफा देने से पार्टी में हलचल मची हुई है।विदित हो कि रविवार को समाजवादी युवजन सभा की 31 सदस्यीय जिला कमेटी की घोषणा हुई थी जिसके बाद असंतोष के स्वर मुखर होने लगे थे और सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया था। इसी बीच सोमवार की देर शाम दर्जनों पदाधिकारियों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वालों में समाजवादी युवजन सभा के जिला सचिव घनश्याम यादव,रजनीकांत, हरिओम यादव,धर्मेंद्र यादव, अंकित यादव,असलम अली,हेमंत यादव ब्लॉक अध्यक्ष नसीम अहमद नीरज यादव शामिल है हालांकि इस्तीफा दिए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के साथ काम करने का भरोसा दिलाया और कहा कि वह समाजवादी युवजन सभा में काम नहीं करेंगे लेकिन समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करते रहेंगे।दर्जनों कार्यकर्ताओं के इस्तीफा दिए जाने के बाद पार्टी में हलचल तेज हो गई है।इस संबंध में समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष से संपर्क किया गया तो उनका फोन नहीं लगा। वही सपा जिलाध्यक्ष रामशकल यादव ने बताया कि उन्हें युवजन सभा कमेटी घोषित होने की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली थी, दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपना इस्तीफा मुझे सौंपा है जिस पर विचार कर पार्टी नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है।
हिंदी संवाद के लिए विकाश कुमार निषाद जलालपुर अम्बेडकर नगर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know