पिछले कुछ महीनों से लिये गए बड़े निर्णय ने मुकेश अम्बानी की संपत्ति में जबरजस्त वृद्धि की है अब यह $68.3 billion पहुँच चुकी है । जो वारेन बफ़ेट की कुल संपत्ति $67.9 billion से अधिक है ।

89 वर्ष के वारेन बफ़ेट और 63 वर्ष के मुकेश अम्बानी के बीच इस संपत्ति के फासले के बढ़ने से दुनिया मे मुकेश अम्बानी 8 वे सबसे बड़े धनी व्यक्ति हो गए है । आपको जानकर यह ताज्जुब होगा कि मुकेश अम्बानी की कुल संपत्ति जुलाई 2019 में मात्र $51.7 billion थी। जबकि वारेन बफ़ेट की कुल संपत्ति उस समय $84.1 billion थी ।
कई विदेशी कंपनियों द्वारा निवेश और स्टॉक में वृद्धि की वजह से अम्बानी की रैंकिंग में बड़ा सुधार हुआ है । भारत मे अनेको क्षेत्र में मुकेश अम्बानी की कंपनी कार्यरत है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने