*थाना परसपुर पुलिस द्वारा बलवा एवं जानलेवा हमला करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*
 श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री अभिषोक दावाच्याँ के नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-465/2025 धारा 191(2),191(3),115(2),352,351(3),109(1) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त - योगेश सिंह पुत्र अशोक सिंह नि0 नरायनपुर जयसिंह थाना परसपुर गोण्डा को ग्राम अगवा थाना जरवल रोड बहराइच से गिरफ्तार कर लिया गया। 

*घटना  का संक्षिप्त विवरण-*
 दिनांक 14.11.2025 को वादी अवधेश प्रताप सिंह निवासी नरायनपुर जैसिंह, थाना परसपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि मछली पालन तालाब को लेकर विपक्षी अरविन्द सिंह, योगेश सिंह, राहुल निषाद, देव प्रताप सिंह, भानु प्रताप सिंह तथा 10/15 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पंचवटी मंदिर के पास लाठी-डंडा व धारदार हथियारों से प्रार्थी पक्ष पर हमला किया है। घटना में जयप्रकाश व सत्यप्रकाश को गंभीर चोटें आयी है। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना परसपुर में सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें दिनांक 15.11.2025 को थाना परसपुर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गण 01. अरविन्द सिंह, 02. देव प्रताप सिंह, 03. राहुल निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । आज दिनांक 16.01.2026 को थाना परसपुर पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्त योगेश सिंह पुत्र अशोक सिंह नि0 नरायनपुर जयसिंह थाना परसपुर गोण्डा को ग्राम अगवा थाना जरवल रोड बहराइच से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।  
ब्यूरो चीफ गोण्डा_प्रशांत मिश्रा 
9451037631


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने