जलालपुर, अंबेडकर नगर। मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में पूरा क्षेत्र भक्ति और सेवा के रंग में सराबोर है। इसी कड़ी में फतेहपुर मोहिबपुर गांव में बाबा खाटू श्याम के प्रति अनन्य भक्ति से सराबोर एक दिव्य एवं भव्य आयोजन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शोभा अवधी के मशहूर गायक पंचम परदेशी ने बढ़ाई, जिन्होंने रामलाल देवर्षि के निर्देशन में बाबा खाटू श्याम के चमत्कारों और महिमा का मनोहारी गुणगान किया। उनके सुरीले भजन-कीर्तनों पर भक्ति में डूबी कई सजीव एवं भव्य झांकियों ने समां बांध दिया। इन झांकियों में राधा-कृष्ण और शंकर-पार्वती के दृश्य तो मनमोहक थे ही, लेकिन बाबा खाटू श्याम की दिव्य झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही, जिसकी भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।

इस भव्य आयोजन में ग्राम प्रधान शकुंतला देवी, आयोजन समिति के सोनू गुप्ता व मोनू गुप्ता के अलावा अखिलेश कुमार, भुवनेश कुमार, स्वदेश गुप्ता, परमेश कुमार, राम पराग अग्रहरि, सुमित राज, देवेंद्र उपाध्याय 'देव' सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शोभा संगीत निर्देशक विपिन गुप्ता, श्रेया सिंह और पंडित रामदौर मिश्र ने भी बढ़ाई। मकर संक्रांति के इस पावन मौके पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खिचड़ी भोज, कंबल वितरण एवं भव्य जागरण कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने