हिमाचल प्रदेश की टेक्निकल टीम ने किया स्थल परीक्षण।
पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ के आमंत्रण पर पहुंची विशेषज्ञ टीम,शिवजी मंदिर से हनुमानगढ़ी मंदिर तक प्रस्तावित है ब्रिज।
बलरामपुर।
नगर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व वाले अति प्राचीन रानी तालाब पर सस्पेंशन ब्रिज निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू के आमंत्रण पर हिमाचल प्रदेश से आई विशेषज्ञ टेक्निकल टीम ने तालाब के मध्य प्रस्तावित सस्पेंशन ब्रिज के लिए स्थल परीक्षण (साइट इंस्पेक्शन) किया।
जानकारी के अनुसार,रानी तालाब स्थित शिवाजी मंदिर से हनुमानगढ़ी मंदिर तक तालाब के बीच सस्पेंशन ब्रिज स्थापित करने का प्रस्ताव है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश से सुशांत सिंह,सौरभ सिंह एवं जसबीर सिंह की अनुभवी टीम बलरामपुर पहुंची। टीम द्वारा तालाब के जलस्तर,मिट्टी की संरचना,फाउंडेशन की संभावनाओं,सुरक्षा मानकों सहित अन्य तकनीकी पहलुओं का गहन परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने बताया कि सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण से नगर की ऐतिहासिक धरोहर को नया स्वरूप मिलेगा। यह ब्रिज श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा,साथ ही शिवाजी मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर के बीच आवागमन भी सुगम होगा,जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
टेक्निकल टीम द्वारा किए गए परीक्षण के उपरांत एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी,जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही,डिज़ाइन एवं लागत का निर्धारण किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर नगरवासियों में उत्साह का माहौल है।
नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के सौंदर्यीकरण,धार्मिक स्थलों के विकास एवं पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रस्तावित यह सस्पेंशन ब्रिज एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है।
उक्त अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डी.पी.सिंह बैस,अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य,जेई सिविल अवनीश यादव,जेई जल धर्मेंद्र कुमार गौड़,गौरव मिश्र एवं शिवम मिश्र उपस्थित रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know