राहगीरों और स्थानीय लोगों में दहशत, देखने के लिए जुटी भारी भीड़
गोंडा। जिले के कटहा घाट रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सड़क किनारे एक विशालकाय अजगर नजर आया। अजगर को देखते ही राहगीरों में हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में इसकी सूचना आसपास के इलाकों में फैल गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और हर कोई इस दुर्लभ नज़ारे को देखने के लिए उत्सुक नजर आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजगर काफी लंबा और मोटा था, जो सड़क किनारे झाड़ियों में रेंगता हुआ दिखाई दिया। कई लोगों ने डर के मारे रास्ता बदल लिया, जबकि कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो और फोटो भी बना लिए। घटना के चलते कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन/वन विभाग को अवगत कराया गया, जिसके बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ने की तैयारी शुरू की गई। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और अफवाह न फैलाने की अपील की है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में पहले भी बारिश और जलभराव के बाद जंगली जीवों के निकलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। फिलहाल अजगर की मौजूदगी को लेकर इलाके में कौतूहल और दहशत दोनों का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है अजगर या किसी भी जंगली जानवर को देखकर उसके पास न जाएं, तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें।
एम पी मौर्य
हिन्दी संवाद न्यूज
गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know