अतिक्रमण का अड्डा बनी कुर्सी रोड साईकिल पथ हटाने की मांग


मामा चौराहा, विकासनगर से गुडम्बा स्पोर्ट कॉलेज तक साईकिल पथ हटाकर रोड चौड़ीकरण की जाये


लखनऊ। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने अतिक्रमण का अड्डा बने शहर में तत्कालीन सपा सरकार में शहर में मामा चौराहा विकासनगर से गुडम्बा स्पोर्ट कॉलेज तक बनायी गयी साईकिल पथ को हटाकर सड़कों के चौड़ीकरण करने की मांग की है, ताकि यातायात सुचारूरूप से संचालित हो सके। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यह मांग करते हुये कहा है कि साईकिल चालकों के लिये बनाये गये यह पथ अब पूरी अतिक्रमणकारियों के चंगुल में फंस चुका है, अब इसका उपयोग साईकिल चालक न कर अवैध रूप से कब्जाकर ठेले खोमचे और दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिससे यातायात का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि साईकिल पथ पर अतिक्रमण होने के कारण कुर्सी रोड सकरा होने पर जाम लगना आम बात हो गयी है, और जिसकी वजह से आये दिन दुघर्टनायें होती रहती है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने पत्र में कहा है कि साईकिल पथ हटाकर मामा चौराहा, विकासनगर से गुडम्बा स्पोर्ट कॉलेज तक साईकिल पथ हटाकर रोड का चौड़ीकरण किया जाये ताकि कुर्सी रोड पर नियमित रूप से लगने वाले जाम और दुघर्टनायें से बचा जा सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने