मौसम समाचार - पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले कुछ दिनों से रात के तापमान में हो रही गिरावट थमने के साथ ही इसमें आंशिक बढ़ोत्तरी के परिणामस्वरूप पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से रात में जारी शीतलहर में थोड़ा सुधार के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के कानपुर, बाराबंकी और अयोध्या में बीती रात आंशिक शीतलहर की स्थितियाँ देखी गईं| परन्तु उक्त पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में अगले 4-5 दिनों के दौरान 4-6°C की सम्भावित क्रमिक वृद्धि के परिणामस्वरूप प्रदेश में रात में चल रही शीतलहर (Cold Wave) की परिस्थितियों में सुधार के साथ आगामी 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश भर में कोहरे के क्षेत्रफल एवं घनत्व में और बढ़ोत्तरी होने से दिन के तापमान में भारी उतार-चढ़ाव के फलस्वरुप कहीं कहीं शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थितियाँ बनने की संभावना है यद्यपि ज्यादातर स्थानों पर दिन चढ़ने पर थोड़ी देर से कोहरा छंटने से दिन में मौसम खुशगवार रहने परन्तु शाम से सुबह देर से धूप निकलने तक ठण्ड बनी रहने की संभावना है| इसी क्रम में राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के लगभग सभी उत्तरी एवं मध्यवर्ती हिस्सों में सुबह घने से बहुत घने कोहरे के तराई इलाकों में आज शीत दिवस की स्थितियाँ परिलक्षित हुईं तथा इनके 18 जनवरी तक ऐसे ही जारी रहने की संभावना है| तदुपरांत कोहरे में कमी आने तथा दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा का दौर शुरू होकर 23 जनवरी को प्रदेश के संलग्न मध्यवर्ती भागों तक पहुंचने की संभावना है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know