बलरामपुर- जनपद में कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत आयोजित एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवलाल कोरी के नेतृत्व में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
उपवास कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने, मजदूरों की उपेक्षा करने तथा समय पर मजदूरी भुगतान न किए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवलाल कोरी ने कहा कि मनरेगा गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन मौजूदा सरकार लगातार इसे कमजोर कर रही है। मजदूरों को न समय से काम मिल रहा है और न ही समय पर मजदूरी। कांग्रेस पार्टी मनरेगा को बचाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।
मनरेगा बचाओ संग्राम के कोऑर्डिनेटर विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि मनरेगा के तहत रोजगार के दिनों में कटौती की जा रही है तथा मजदूरी भुगतान में महीनों की देरी हो रही है, जो सरकार की मजदूर विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जब तक मजदूरों को उनका अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक मनरेगा बचाओ संग्राम जारी रहेगा।
AICC सदस्य एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजबहादुर यादव ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं बल्कि गरीबों का संवैधानिक अधिकार है। भाजपा सरकार इसे समाप्त करने की साजिश कर रही है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी सफल नहीं होने देगी।
पूर्व प्रत्याशी उमाशंकर तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और मनरेगा को कमजोर कर गरीबों से उनका सहारा छीना जा रहा है। कांग्रेस पार्टी मजदूरों के सम्मान और अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी।
पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि यह एक दिवसीय उपवास सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण लेकिन मजबूत संदेश है। मनरेगा में हो रही अनदेखी के कारण गांवों में भुखमरी जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं और कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर मजदूरों की आवाज बनेगी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मारकंडे मिश्र ने कहा कि यह उपवास सरकार के लिए चेतावनी है। यदि मनरेगा से छेड़छाड़ बंद नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
उतरौला ब्लॉक अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर मजदूरों की समस्याएं चरम पर हैं। मनरेगा में पारदर्शिता समाप्त हो चुकी है और कांग्रेस पार्टी गांव-गांव जाकर मजदूरों को संगठित करेगी।
उक्त कार्यक्रम में प्रभारी कंट्रोल रूम बृजेश चौहान, विजय कुमार उपाध्याय, डॉ. खलीलुल्लाह, दिलशाद हुसैन, त्रिजुगी नारायण द्विवेदी, केदारनाथ पांडे, अमेरिका कुरील, मोहम्मद जमील, बालक राम, भीष्म सिंह, राम बहादुर दुबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know