कानपुर // कानपुर से बंगलूरू के लिए प्रतिदिन उड़ान भरने वाली सीधी फ्लाइट को कम यात्री संख्या के कारण सप्ताह में सिर्फ तीन दिन कर दिया गया है एक माह पूर्व ही रोज की उड़ान की गई थी इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया है, अब यह फ्लाइट केवल मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही उड़ान भरेगी इस कटौती से यात्रियों को टिकट मिलने में कठिनाई होगी। इसके साथ ही किराये में भी वृद्धि की आशंका है। यह 12:50 बजे आएगी और 1:25 बजे उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस ने बंगलूरू की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरने का निर्णय लिया है यह मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को रहेगी अन्य शहरों की फ्लाइट स्थिति वर्तमान में कानपुर से हैदराबाद के लिए फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार उड़ान भर रही है। वहीं, दिल्ली और मुंबई के लिए फ्लाइट सेवा रोजाना है आज के किराये में वृद्धि बंगलूरू के लिए फ्लाइट का किराया 8,527 रुपये, मुंबई के लिए 7,491 रुपये और दिल्ली के लिए 6,379 रुपये रहेगा हैदराबाद के लिए किराया दोगुना से अधिक होकर 13,283 रुपये तक पहुंच गया है हैदराबाद, मुंबई की फ्लाइट रहीं लेट शुक्रवार को हैदराबाद की फ्लाइट अपने तय समय से 54 मिनट की देरी पर 1:39 बजे कानपुर आई। इसमें 115 यात्री आए और 173 यात्री गए। ऐसे ही मुंबई की फ्लाइट 36 मिनट की देरी पर 3:11 बजे आई और 3:39 बजे गई इसमें 150 यात्री आए और 168 यात्री गए। वहीं, दिल्ली की फ्लाइट सात मिनट पहले ही 1:53 बजे आई और 2:40 बजे गई इसमें 142 यात्री आए और 171 यात्री ही गए जिसके कारण यह निर्णय लिया।


रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार हिन्दी संवाद न्यूज उत्तर प्रदेश

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने