बलरामपुर- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं, स्टाफ की उपस्थिति, मरीजों को मिल रही सेवाओं तथा स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के अवसर पर उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिसमें समय पर ड्यूटी, स्वच्छता, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार तथा विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों (जैसे टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत आदि) को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विशेष जोर दिया गया।
डॉ. रस्तोगी ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए ऐसे नियमित निरीक्षण जारी रहेंगे। उन्होंने स्टाफ को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों की सुविधा सर्वोपरि रहेगी।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार के समस्त उपलब्ध स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान केंद्र की समग्र स्थिति संतोषजनक पाई गई तथा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा गया।

             हिन्दी संवाद न्यूज से
               रिपोर्टर वी. संघर्ष
                बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने