श्रावस्ती- वोट चोरी व मनरेगा कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी एवं छात्र कार्यकर्ताओं पर बनारस में हुई पुलिस की बर्बर कार्रवाई के खिलाफ आज श्रावस्ती में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस मुख्यालय से तहसील मुख्यालय तक मार्च निकालकर तहसील गेट जाम किया गया।
जिला अध्यक्ष विद्यामणि त्रिपाठी ने कड़े शब्दों में कहा कि मनरेगा गरीबों और मजदूरों का कानूनी अधिकार है, लेकिन केंद्र सरकार इसे कमजोर कर गरीबों से उनका हक छीनना चाहती है। वहीं वोट चोरी और SIR के माध्यम से लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर दमन तानाशाही मानसिकता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि बनारस में NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी पर पुलिसिया अत्याचार निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी छात्र, मजदूर और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।
इस विरोध प्रदर्शन में चंद्र पाल सिंह यादव (जिला उपाध्यक्ष), मो. असलम खान (जिला उपाध्यक्ष), अमन पांडे (मनरेगा बचाओ संग्राम), विनय त्रिपाठी (जिला महासचिव), दिनेश मिश्रा (जिला सचिव), वीरेंद्र कश्यप (जिला महासचिव), मुजीबुर रहमान (जिला सचिव), यशोदा नंदन शर्मा (ब्लॉक अध्यक्ष), अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इमरान मलिक, सचिव गौरी शंकर, सहजराम आजाद (ब्लॉक उपाध्यक्ष), जितेंद्र वर्मा (ब्लॉक अध्यक्ष), राजेंद्र तिवारी (ब्लॉक अध्यक्ष) जिला सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस मौलाना अलाउद्दीन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मनरेगा कानून, मतदान अधिकार और छात्र नेताओं पर हो रहा दमन बंद नहीं हुआ तो आंदोलन और व्यापक किया जायेगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know