मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में बरगदवा एवं राप्तीनगर में स्थापित रैन बसेरे का निरीक्षण और रैन बसेरों में ठहरे
लोगों तथा अन्य जरूरतमन्दों को कम्बल एवं भोजन का वितरण किया
रैन बसेरां में रह रहे लोगों से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की
प्रदेश सरकार रैन बसेरों में आश्रय लिए लोगों की सेवा व
सहूलियत के लिए संकल्पित भाव से कार्य कर रही : मुख्यमंत्री
कोई भी व्यक्ति खुले में, फुटपाथ या पटरियों पर न सोए, उन्हें रैन बसेरों में रहने की उचित व्यवस्था दी जाए,
इसके लिए सभी जनपदों को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी गयी
प्रत्येक जनपद में व्यापक पैमाने पर रैन बसेरों का संचालन, जरूरतमन्दों को कम्बल व ऊनी वस्त्रों का
वितरण करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश
लखनऊ : 07 जनवरी, 2026मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज गोरखपुर में बरगदवा एवं राप्तीनगर में स्थापित रैन बसेरे का निरीक्षण और रैन बसेरों में ठहरे लोगों तथा अन्य जरूरतमन्दों को कम्बल एवं भोजन का वितरण किया। साथ ही, मुख्यमंत्री जी ने रैन बसेरां में रह रहे लोगों से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार रैन बसेरों में आश्रय लिए लोगों की सेवा व सहूलियत के लिए संकल्पित भाव से कार्य कर रही है। सभी जनपदों के जिला प्रशासन और नगर निगमों व नगर निकाय-स्थानीय निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति खुले में, फुटपाथ या पटरियों पर न सोए। उन्हें रैन बसेरों में रहने की उचित व्यवस्था दी जाए। जनता को भीषण शीतलहर से बचाने के लिए सभी जनपदों में जिला प्रशासन को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी गयी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान में भीषण शीतलहर का प्रकोप है। लोगों को इससे बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी जिला प्रशासन को युद्धस्तर पर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक जनपद में व्यापक पैमाने पर रैन बसेरों का संचालन करने, जरूरतमन्दों में कम्बल व ऊनी वस्त्रों का वितरण करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने स्वयंसेवी संगठनों और धर्मार्थ संस्थाओं से अपील की है कि वह भीषण शीतलहर में लोगों की सहायता के लिए आगे आएं। उन्होंने संस्थाओं से जरूरतमन्दों में कम्बल और ऊनी वस्त्रों के वितरण का आह्वान करते हुए कहा कि यह पुण्य और धर्मार्थ का कार्य है।
गोरखपुर महानगर में 19 रैन बसेरे संचालित हो रहे हैं। इनमें एक हजार जरूरतमन्द या फुटपाथ-पटरियों पर सोने को मजबूर लोगों के रहने के लिए अस्थायी तौर पर व्यवस्था की गई है। सभी रैन बसेरे सुरक्षित हैं और व्यवस्थित तरीके से संचालित हो रहे हैं। गोरखपुर की तरह ही प्रदेश के सभी महानगरों, सभी जनपदों में व्यापक पैमाने पर रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
---------
%20(4).jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know