जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदेय स्थलों का किया भ्रमण
बहराइच / ब्यूरो। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत आयोग द्वारा घोषित विशेष अभियान तिथि के अवसर पर जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर आयोजित शिविर के दौरान बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा 06 जनवरी, 2026 को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची तथा गणना अवधि के दौरान अप्राप्य श्रेणी में मार्क किये गये निर्वाचकों की सूची यथा अनुपस्थित/शिफ्टेड/मृतक/डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची को पढ़कर सुनाया गया। शिविर के सफल संचालन हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ-साथ जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों का भ्रमण कर फार्म-6, 7 व 8 की उपलब्धता तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते रहे।
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार के साथ महिला पीजी कालेज, महाराज सिंह इण्टर कालेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकोरा मोड़ तथा संविलियन विद्यालय यादवपुर में स्थापित बूथों का निरीक्षण कर बूथ लेबिल अधिकारियों व अन्य सम्बन्धित स्टाफ तथा मौके पर मौजूद नागरिकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। महिला पीजी कालेज के निरीक्षण के दौरान भाग संख्या 178 की बीएलओ अनीता वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, भाग संख्या 179 के बीएलओ राकेश कुमार सुपरवाइजर, भाग संख्या 180 की बीएलओ पिंकी श्रीवास्तव आंगनबाड़ी कार्यकत्री, भाग संख्या 181 की बीएलओ नीलम सहायक अध्यापक व 182 की बीएलओ लक्ष्मी सहायक अध्यापक उपस्थित पाये गये।
इसके उपरान्त डीएम ने महाराज सिंह इण्टर कालेज का भ्रमण कर भाग संख्या 183 की बीएलओ पूनम देवी सहायक अध्यापक, भाग संख्या 184 की बीएलओ स्वाती वैभव लिपिक, भाग संख्या 185 की बीएलओ सरा जहरा आ.वा., भाग संख्या 186 के बीएलओ करीम खान टी.सी, भाग संख्या 187 की बीएलओ सरिता सिंह आ. वा., भाग संख्या 188 की बीएलओ वंदना श्रीवास्तव सहायक अध्यापक, भाग संख्या 189 की बीएलओ आरती देवी आ.वा, भाग संख्या 190 की बीएलओ सावित्री त्रिपाठी आ.वा., भाग संख्या 191 कीे बीएलओ नेहा सैनी आ.वा., भाग संख्या 192 की बीएलओ संगीता कनौजिया शिक्षा मित्र उपस्थित पाये गये।
इसी प्रकार डीएम श्री त्रिपाठी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकोड़ा मोड़ स्थित भाग संख्या 382 के बीएलओ रवि कुमार पंचायत सहायक, 383 के बीएलओ दिलीप कुमार त्रिपाठी प्रधानाध्यापक तथा भाग संख्या 384 के बीएलओ जावेद अहमद प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित पाये गये। सभी मतदान केन्द्रों पर डीएम ने प्रपत्रों की उपलब्धता तथा सूची के पढ़े जाने इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा यह भी पूछा प्रपत्र व घोषणा पत्र के साथ कौन कौन से अभिलेख प्राप्त किये जा रहे हैं। डीएम ने मतदान केन्द्रों पर मौजूद मतदाताओं व आमजन से भी व्यवस्थाओं इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
संविलियन विद्यालय यादवपुर के भ्रमण के दौरान डीएम ने भाग संख्या 378 के बीएलओ सहायक अध्यापक मनोज कुमार रावत व भाग संख्या 379 के बीएलओ रोजगार सेवक नवल कुमार से शिविर में प्राप्त होने वाले प्रपत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा यह भी पूछा की कि उनके आलेख्य मतदाता सूची तथा अप्राप्त श्रेणी के मतदाताओं की सूची को पढ़ कर सुनाया गया है कि नहीं। बीएलओ द्वारा बताया गया कि मतदाताओं के समक्ष सूची को पढ़कर सुनाया गया है। डीएम ने इस बात की पुष्टि मतदेय स्थल पर मौजूद लोगों से भी की तथा प्रपत्रों की उपलब्धता इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। मतदेय स्थल के भ्रमण के दौरान डीएम व एसपी ने विद्यालय भवन के रंग-रोगन तथा साज-सज्जा की सराहना करते हुए प्रधानाध्यापक राजेश पाण्डेय से अन्य जानकारी भी प्राप्त की गई। बूथों के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी महसी आलोक प्रसाद आईएएस व उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know