जलालपुर,अम्बेडकर नगर। वन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय, जलालपुर में एक गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण झंडारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण नामित जिला सदस्य केशव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
समारोह में वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। झंडारोहण के बाद मुख्य अतिथि ने प्रकृति संरक्षण, वनों की सुरक्षा तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक प्रेरक संबोधन दिया।
केशव श्रीवास्तव ने कहा कि वन विभाग का कार्य केवल पेड़-पौधों की देखभाल तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जैव विविधता, जल संरक्षण और जलवायु संतुलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने वन कर्मियों के समर्पण और कठिन परिश्रम की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन-जागरूकता एवं संरक्षण कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की। इस अवसर पर वन्य जीव संरक्षण, वृक्षारोपण और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी सहित विभाग के समस्त कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know