उतरौला बलरामपुर- सोमवार को 77 वां गणतंत्र दिवस का पर्व नगर सहित ग्रामीण अंचलों में सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर में स्थित सुन्नी जामा मस्जिद के मदरसा दारुल उलूम ज़ियाउल इस्लाम के प्रबंधक साबिर अली अंसारी के नेतृत्व 26 जनवरी का जूलूस निकाल अपने मुख्य मार्ग से होते हुए मोहल्ला गांधी नगर में स्थित न्यू मदरसा दारुल उलूम ज़ियाउल इस्लाम उतरौला पर पहुंच कर झण्डा रोहण करने के बाद सभी छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के गीत प्रस्तुत किए, उसके बाद मदरसा के प्रबंधक साबिर अली अंसारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आइए देश के प्रति समर्पण और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने संविधान के आदर्शो प्रेरणा लेते हुए एक मजबूत समृद्ध और जैविक भारत के निर्माण के लिए एक जुट होकर गणतंत्र दिवस का पर्व हमें स्वतंत्रता संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करने की प्रेरणा देता है। जिससे हम एक सशक्त और आत्मनिर्भर जैविक भारत का भारत का निर्माण कर सके। इस कार्यक्रम के मौके पर प्रधानाचार्य मौलाना मैराजुद्दीन खान,मौला ना क़ासिम रजा,मौला ना रमजानअली, मौला ना महबूब रजा, मौला ना आसिफ़ रजा,मास्टर आफाक अहमदहाफिज अब्दुल दैय्यान,मोहम्मद शकील, मोहम्मद राशिद मोहम्मद शोएब,शहजा द रजा,सलाहुद्दीन, शफीउद्दीन,मोहम्मद अबरार खां, मोहम्मद हनीफ खां, के अलावा भारी संख्या छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने